Site icon Hindi Dynamite News

लेहड़ा रेलवे स्टेशन पर नहीं मिल रही यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं, पेयजल व शौचालय का भी अभाव, भारी गंदगी के बीच निकलने को मजबूर पैसेंजर

महराजगंज जनपद के लेहड़ा देवी मंदिर पर हजारों लोगों का रेल मार्ग द्वारा आवागमन होता है। लेहड़ा के रेलवे स्टेशन पर न तो पेयजल, शौचालय की व्यवस्था है और तो और परिसर में भारी गंदगी भी फैली है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लेहड़ा रेलवे स्टेशन पर नहीं मिल रही यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं, पेयजल व शौचालय का भी अभाव, भारी गंदगी के बीच निकलने को मजबूर पैसेंजर

लेहड़ा (महराजगंज): अंग्रेजी हुकूमत के समय लेहड़ा रेलवे स्टेशन का निर्माण किया गया। लेहड़ा देवी मंदिर पर दर्शन के लिए यहां ट्रेनों का ठहराव भी होता है। रेल यात्रियों से लाखों रूपए के राजस्व के बाद भी आज रेलवे स्टेशन अपनी बहहाली की दास्तां खुद बयां कर रहा है।

आलम यह है कि यात्रियों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाएं पेयजल, शौचालय के लिए भी तरसना पड़ता है। अब सफाई की बात करें तो पूरे परिसर में जगह-जगह गंदगी का भीषण अंबार लगा हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज की टीम ने रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से बातचीत की। यात्रियों ने बताया कि भीषण गर्मी में न तो प्याऊ का इंतजाम है और न ही वाटर कूलर लगाए गए हैं।

बोतल खरीदकर गर्मी में प्यास बुझाना हमारी मजबूरी है। जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण अब तो स्टेशन की दीवारों में भी दरार पड़ती जा रही है।

गंदगी

रेलवे स्टेशन पर गोरखपुर से आए आशीष मोहन, शोहरतगढ से आए सौरभ नेगी ने बताया कि रेलवे स्टेशन की बदहाली को देखकर आखिर पर्यटकों में भारतीयों के प्रति क्या संदेश जाएगा, इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। 

Exit mobile version