Site icon Hindi Dynamite News

New Passenger Tracking System: दिल्ली हवाई अड्डे पर नया ‘पैसेंजर ट्रैकिंग सिस्टम’, मिलेगी रीयल टाइम जानकारी

दिल्ली हवाई अड्डे के अंतर्राष्ट्रीय टर्मिनल पर व्यस्त समय में भीड़भाड़ से निपटने के लिए नया ‘पैसेंजर ट्रैकिंग सिस्टम’ (पीटीएस) लगाया गया है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
New Passenger Tracking System: दिल्ली हवाई अड्डे पर नया ‘पैसेंजर ट्रैकिंग सिस्टम’, मिलेगी रीयल टाइम जानकारी

नई दिल्ली: दिल्ली हवाई अड्डे के अंतर्राष्ट्रीय टर्मिनल पर व्यस्त समय में भीड़भाड़ से निपटने के लिए नया ‘पैसेंजर ट्रैकिंग सिस्टम’ (पीटीएस) लगाया गया है। इससे लोगों की आवाजाही का प्रबंधन करने में मदद मिलेगी। इसेक साथ ही प्रतीक्षा का समय कम होगा और एक-दूसरे से दूरी सुनिश्चित होगी।

दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 पर एक्सओविस का पीटीएस सॉफ्टवेयर लगाया गया है। इससे किसी भी समय हवाई अड्डे के किस क्षेत्र में कितने यात्री हैं और यात्रियों को कितना इंतजार करना पड़ रहा है, इन सारे चीजों की  रीयल टाइम जानकारी मिलती रहेगी। 

आगे उन्होंने बताया कि जगह-जगह लगे मॉनिटरों से यात्रियों को यह भी पता चलता रहेगा कि हवाई अड्डे पर प्रवेश से लेकर बोर्डिंग तक किसी प्रक्रिया में कितना समय लग रहा है। 

Exit mobile version