महराजगंज: सिसवा में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के उत्तीर्ण छात्रों को किया गया सम्मानित

सिसवा नगर के विद्यालय में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को सम्मानित किया गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 December 2023, 6:57 PM IST

सिसवा बाज़ार (महराजगंज): सिसवा की पहल संस्था द्वारा विगत माह कराये गये सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले सिसवा व निचलौल ब्लाक के विद्यालयों के सफल विद्यार्थियों के लिये आरoपीoआइoसीo स्कूल आयोजित समारोह कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निचलौल एसडीएम सत्यप्रकाश मिश्रा रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ पहल संस्था के अध्यक्ष पण्डित अवधेश चौबे ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की। उसके पश्चात पहल संस्था द्वारा आयोजित सम्मान समारोह मे पहला स्थान सेंट जोसफ़ स्कूल निचलौल के छात्र जितेंद्र चौधरी, दूसरा स्थान भी इसी विद्यालय के छात्र आदित्य मणि त्रिपाठी व तीसरा स्थान संयुक्त रूप से स्थानीय महात्मा गाँधी इंटर कॉलेज छात्र हैप्पी विश्वकर्मा व सेंट जोसफ़ सिसवा बाजार की जानवी मिश्रा रही।

इसके अलावा चौथे स्थान डोमा खंड कृषक इंटर कॉलेज के प्रवीन मद्धेशिया, पांचवें स्थान आरपीआईसी के छात्रा अर्पित यादव ने प्राप्त किया। स्नातक के विद्यार्थियों मे सरस्वती देवी महाविद्यालय की छात्रा आरती रावत ने सफलता अर्जित की।

इसके अलावा आरती रावत, अभय नारायण, सामिया परवीन, तान्या शाही, सुब्रत श्रीवास्तव, अविराज यादव, आर्य सिंह, कविश रजा, नीतीश, प्रखर, आशिफ, अंकित, अमित भी सफलता हासिल की।

प्रतियोगिता मे 41 विद्यार्थी सेंट जोसफ़ स्कूल निचलौल 20 आरपीआईसी, सात सेंट जोसफ़ सिसवा दस,  चोखराज तुलस्यान इंटर कॉलेज, शिवकुमार सिंह कन्या इंटर कालेज, मलवरी कान्वेंट स्कूल, राम किशन मेमोरियल, मसीह सेवाश्रम सहित अन्य विद्यालय के बच्चों ने भी सफलता अर्जित की।

सभी सफल विद्यार्थियों को पहल संस्था के पदाधिकारियों ने ट्राफी, शील्ड, प्रमाण पत्र, लैपटॉप, साईकिल सहित अन्य पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया। इस दौरान आईपीएल चीनी मिल के यूनिट हेड आशुतोष अवस्थी,पहल संस्था के अध्यक्ष पं0 अवधेष चौबे, सचिव डॉ पंकज तिवारी, ओए जोसफ़, सोमनाथ चौरसिया, विवेक चौरसिया, शुभ्रा सिंह जायसवाल, रोशनी केसरी, आलोक शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।

Published : 
  • 17 December 2023, 6:57 PM IST