Site icon Hindi Dynamite News

भोपाल रेलवे स्टेशन पर हुआ बड़ा हादसा, गिरा फुटओवर ब्रिज का हिस्सा, कई घायल

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक दो और तीन पर निर्मित ओवरब्रिज का एक हिस्सा आज गिर गया, जिसके चलते मलबे में दबकर छह यात्री घायल हाे गए।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
भोपाल रेलवे स्टेशन पर हुआ बड़ा हादसा, गिरा फुटओवर ब्रिज का हिस्सा, कई घायल

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक दो और तीन पर निर्मित ओवरब्रिज का एक हिस्सा आज गिर गया, जिसके चलते मलबे में दबकर छह यात्री घायल हाे गए। रेलवे सूत्रों ने बताया कि मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल यात्रियों को मलबे से निकाला। इस बीच रेलवे का अमला भी पहुंच गया और घायल यात्रियों को यहां के हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया। लगभग छह यात्री घायल हुए हैं। फिलहाल उनके नाम सामने नहीं आ सके हैं।

यह भी पढ़ेंः Delhi Election Results- बीजेपी को पीछे छोड़, दिल्ली में एक बार फिर से AAP की सरकार

सूत्रों ने कहा कि यात्रियों का इलाज चल रहा है। घटना सुबह लगभग नौ बजे घटित हुयी, जब प्लेटफार्म क्रमांक दो और तीन पर निर्मित ओवरब्रिज का एक हिस्सा अचानक नीचे गिर गया। इस वजह से पुल के नीचे बैठे यात्री मलबे की चपेट में आ गए। (वार्ता) 

Exit mobile version