Site icon Hindi Dynamite News

अपने ही मकड़जाल में उलझी परसामलिक पुलिस, दो पक्षों के विवाद में तीसरे व्यक्ति का कर दिया चालान. एक केस पर तीन तरह की कार्यवाही

महराजगंज जनपद का परसामलिक थाना अपने ही बुने जाल में फंसता दिखाई दे रहा है। दो पक्षों के विवाद में 3 बार धाराएं बदलकर अलग-अलग केस दर्ज करने का मामला प्रकाश में आया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अपने ही मकड़जाल में उलझी परसामलिक पुलिस, दो पक्षों के विवाद में तीसरे व्यक्ति का कर दिया चालान. एक केस पर तीन तरह की कार्यवाही

परसामलिक (महराजगंज): परसामलिक थाने से पचास मीटर की दूरी पर सड़क पर हुए गंभीर विवाद को लेकर पुलिस के पेंच अब फंसते दिखाई दे रहे हैं।

30 मार्च की दोपहर 12 बजे बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह व बैजनाथ के समर्थकों की लड़ाई में थाने द्वारा की गई तीन बार अलग-अलग कार्यवाही अब विवादों में उलझती जा रही है। अब तो स्थानीय लोगों का कहना है कि कहीं पुलिस की यह कार्यवाही बड़ा खूनी संघर्ष न करा दे। 
कार्रवाई एक
अवधेश सिंह पुत्र दुखहरन निवासी ग्राम लुठहवा व द्वितीय पक्ष अखिलेश पासवान पुत्र स्व. हरिलाल निवासी ग्राम लुठहवा का परसामलिक थाने पर 30 मार्च को चालानी रिपोर्ट 151/107/116 के तहत दोपहर करीब 2. 50 बजे चालान किया गया।

जबकि विवाद अवधेश सिंह व बैजनाथ यादव पुत्र महेन्दर यादव निवासी लुठहवा के बीच चल रहा था।

मौके पर अवधेश व अखिलेश दोनों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया जिसमें अखिलेश पासवान के स्वास्थ्य परीक्षण पर चिकित्सक ने "नो एंजरी" की रिपोर्ट लगाई है। 
कार्रवाई दो
घटना को गंभीरता से लेकर सीओ नौतनवा ने दो अप्रैल की रात थानेदार को फटकार लगाकर अवधेश सिंह की तहरीर के आधार पर बैजनाथ यादव समेत कुल 16 लोगों पर केस दर्ज कराया। इसमें धारा 147, 452, 323, 504, 506, 427, 7 की धाराएं दर्ज की गई। 
कार्रवाई तीन 
तीन अप्रैल को बैजनाथ यादव पुत्र महेन्दर की तहरीर पर थानाध्यक्ष ने अवधेश सिंह के परिवार समेत 10-12 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज दिया। इसमें तीन धाराएं और बढा दी गई।

147,148, 149, 323, 352, 452, 504, 506, 7 की धाराएं अवधेश सिंह व उनके परिवार पर दर्ज की गई हैं। 
वीडियो में दिख रही सच्चाई
30 मार्च की घटना के 48 घंटे बाद एक वीडियो वायरल हुआ था। इसको आधार बनाकर सीओ ने बैजनाथ यादव समेत 16 लोगों पर केस दर्ज कराया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष वीडियो को नजअंदाज कर एक पक्षीय कार्रवाई कर रहे हैं।

नाम न छापने की शर्त पर कुछ लोगों ने बताया कि वीडियो में सफेद शर्ट पहने पुलिस की लाठी लेकर मार रहा है और अवधेश की पत्नी उससे लाठी छीन रही है। आखिर घटना में पुलिस की लाठी भी जांच का विषय है।

अभी भी घटना स्थल के पास दो पुलिस की लाठी मौजूद भी हैं।

Exit mobile version