Site icon Hindi Dynamite News

Panipuri Offer: गोलगप्पे खाने वालों की हो गई मौज, इस दुकानदार ने निकाला गजब का ऑफर

पानीपुरी लवर्स के लिए एक दुकानदार ने खास ऑफर निकाला है, जिसमें ग्राहकों को लाइफटाइम गोलगप्पे खाने का मौका मिला है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Panipuri Offer: गोलगप्पे खाने वालों की हो गई मौज, इस दुकानदार ने निकाला गजब का ऑफर

नागपुर: गोलगप्पे कहें, पानीपुरी या फिर पुचका, ये वो स्ट्रीट फूड है जिसका लगभग हर भारतीय दीवाना है। शॉपिंग पर निकले हों या किसी शादी में गए हों, कोई भी स्ट्रीट फूड लवर गोलगप्पे खाने से खुद को नहीं रोक पाता। इसी दीवानगी को देखते हुए एक पानीपुरी वेंडर ने खास ऑफर निकाला है। इस ऑफर के तहत 99,000 रुपये एक बार में देकर आप लाइफटाइम तक जितने चाहे उतने गोलगप्पे खा सकते हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ये ऑफर नागपुर के एक पानीपुरी वेंडर ने निकाला है। इस वेंडर का नाम विजय मेवालाल गुप्ता है, जो तीसरी जनरेशन के पानीपुरी विक्रेता हैं और इन्होंने अपने इस ऑफर से सबको हैरान कर दिया है। खास बात ये है कि इस सौदे को पूरी गारंटी के लिए कानूनी तौर पर स्टैम्प पेपर पर दर्ज किया जाएगा।

स्पेशल डिस्काउंट्स

इतना ही नहीं दुकानदार ने अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए और भी कई तरह के ऑफर निकाले हुए हैं, जिसमें साल के 5,000 रुपये देकर 10,000 तक की पानीपुरी खा सकते हैं। यहां वीकली ऑफर भी है, जिसमें 600 रुपये देकर हफ्ते भर तक पेटभर खा सकते हैं। वहीं 195 रुपये देकर आप एक बार में अनलिमिटिड चाट खा सकते हैं। वेंडर ने लड़कियों और पत्रकारों के लिए भी खास ऑफर निकाले हुए हैं। लड़कियों को 60 रुपये में भरपेट चाट खिलाने का ऑफर है, तो पत्रकार महिने में एक बार फ्री में चाट खा सकते हैं। वेंडर ने बताया कि 99,000 वाले ऑफर को नागपुर के ही 2 लोगों ने लिया है। 

ईनाम भी मिलेगा

ये तो बात रही डिस्काउंट्स की, इस दुकानदार ने ईनाम भी रखे हुए हैं। अगर आप 151 पानीपुरी खाते हैं तो आपको 21,000 रुपये का कैश ईनाम दिया जाएगा। इनके कस्टमर्स इन सभी ऑफर्स को खूब पसंद कर रहे हैं और वे बताते हैं कि यहां की चाट काफी टेस्टी होती है और वे कई सालों से यहां लगातार आ रहे हैं। 

सोशल मीडिया पर कुछ लोग दुकानदार की मार्केटिंग स्ट्रेटजी की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग इसका मजाक भी उड़ा रहे हैं।
 

Exit mobile version