Joshimath: जोशीमठ में पानी की पाइपलाइन फटने से दहशत फैली

भूधंसाव ग्रस्त जोशीमठ में रविवार को पानी की एक पाइपलाइन फटने से निवासियों के बीच दहशत फैल गयी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 February 2023, 11:34 AM IST

गोपेश्वर: भूधंसाव ग्रस्त जोशीमठ में रविवार को पानी की एक पाइपलाइन फटने से निवासियों के बीच दहशत फैल गयी।

यहां एक अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि लोग चिंतित हो गए क्योंकि उन्हें शुरुआत में लगा कि एक भूमिगत जल प्रणाली फट गयी जैसे कि जे पी कॉलोनी इलाके में हुआ था जहां दो-तीन जनवरी के बाद से लगातार पानी बह रहा है।

जल संस्थान के कार्यकारी इंजीनियर राजेश निर्वाल ने कहा कि हालांकि, अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किए जाने के बाद यह पाया गया कि इलाके में जल आपूर्ति करने वाली पाइपलाइन फट गयी।

उन्होंने बताया कि दोपहर एक बजे तक पानी का रिसाव पूरी तरह रोक दिया गया।

Published : 
  • 28 February 2023, 11:34 AM IST