महराजगंज: नगर में बंदर के आतंक से लोग सहमे हुए है। बंदर के हाथों कई राहगीर पिट भी चुके है। बंदर के खौफ से व्यापारी दुकानों के बंद करने के लिये मजबूर हो गये।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पिछले 15 दिनों में दूसरी बार नगर के तमाम दुकानों में घुस कर एक बंदर आतंक मचाया हुआ है।
यही नहीं कई राहगीर उसके पिटाई का शिकार भी हो चुके है। बंदर के आतंक से नगर के तकरीबन आधा दर्जन दुकानदार अपनी दुकान बंद कर के भागे-भागे फिर रहे है।
लेकिन वन विभाग के लोग अनजान बने हुए है। जब कुछ जिम्मेदारों ने इसकी सूचना वन विभाग के DFO को देनी चाही तो उनका नंबर ही नही उठा। जिससे नगर के लोगो ने आक्रोश व्याप्त है।