Mumbai: पालघर के केमिकल संयंत्र में गैस का रिसाव, एक मजदूर की मौत, चार अस्पताल में भर्ती

महाराष्ट्र में पालघर जिले के तारापुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक रसायन संयंत्र में रविवार सुबह जहरीली गैस का रिसाव होने से एक मजदूर की मौत हो गई और चार अन्य को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 September 2022, 5:49 PM IST

पालघर: महाराष्ट्र में पालघर जिले के तारापुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक रसायन संयंत्र में रविवार सुबह जहरीली गैस का रिसाव होने से एक मजदूर की मौत हो गई और चार अन्य को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की सड़क हादसे में मौत

जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि हादसा सुबह करीब सात बजे दवा उत्पादन करने वाली कंपनी के संयंत्र में हुआ।

यह भी पढ़ें: सेना की गोलीबारी में घायल पाकिस्तानी घुसपैठिए की दिल का दौरा पड़ने से मौत

उन्होंने बताया कि गैस रिसाव के बाद संयंत्र में मौजूद कर्मचारियों ने चक्कर आने और अन्य परेशानियों की शिकायत की।

अधिकारी ने बताया कि एक मजदूर की मौत हो गई जिसकी पहचान 22 वर्षीय भगवत चौपाल के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि चार अन्य को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

कदम ने बताया कि घटना के बाद मामले की जांच करने के लिए औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य निदेशालय के अधिकारी, कारखाना निरीक्षक के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।(भाषा)

Published : 
  • 4 September 2022, 5:49 PM IST

No related posts found.