National: एक बार फिर पाक ने की नापाक हरकत, भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब

एक तरफ जहां पूरा विश्व वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का सामना कर रहा हैं वही दूसरी ओर पाकिस्तान सेना ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लघंन करते हुए मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के नजदीक बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 April 2020, 3:00 PM IST

जम्मू: एक तरफ जहां पूरा विश्व वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का सामना कर रहा हैं वही दूसरी ओर पाकिस्तान सेना ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लघंन करते हुए मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के नजदीक बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने यहां बताया कि पाकिस्तान ने पुंछ जिले के शाहपुर, किरनी और कस्बा सेक्टर में गोलीबारी की। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान सेना ने आज पूर्वाह्न 11 बजे नियंत्रण रेखा के नजदीक बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दाग कर संघर्ष विराम का उल्लघंन किया। भारतीय सेना भी पाकिस्तान की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही हैं।(वार्ता)

Published : 
  • 28 April 2020, 3:00 PM IST