Site icon Hindi Dynamite News

पाकिस्तान में पीआईए के दो विमान आसमान में टकराने से बचे

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के दो विमानों के एक ही हवाई मार्ग पर उड़ान भरते हुए ईरानी हवाई क्षेत्र में आसमान में टकराने से बाल बाल बच गये। जियो न्यूज ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पाकिस्तान में पीआईए के दो विमान आसमान में टकराने से बचे

इस्लामाबाद: पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के दो विमानों के एक ही हवाई मार्ग पर उड़ान भरते हुए ईरानी हवाई क्षेत्र में आसमान में टकराने से बाल बाल बच गये। जियो न्यूज ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

रिपोर्टों के अनुसार दोनों विमान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सीमा के पास एक ही ऊंचाई पर थे और करीब करीब आमने सामने आ गए थे जो कि बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

इस मामले में ईरानी हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) की कथित लापरवाही सामने आयी है उसने कथित तौर पर एक ही समय में दोनो विमानों को एक ही ऊंचाई पर एक साथ उड़ान भरने की अनुमति दी थी। (वार्ता) 

Exit mobile version