कोल्हुई (महराजगंज): कोल्हुई थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें एक बच्ची की ट्रक के चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी अनुसार कोल्हुई थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनी चौराहे पर सड़क किनारे खेल रही चार वर्षीय गुलनाज़ पुत्री यासीन ट्रक की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
मौके पर जुटी भारी भीड़ इस दुखद घटना की निंदा कर रही थी जबकि परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।