Site icon Hindi Dynamite News

Oxygen Shortage: कर्नाटक के आरका हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी, दो मरीजों की मौत

देशभर के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के चलते लोगों की मौत की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है। अब कर्नाटक के येलाहंका में स्थित आरका हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी की वजह से दो मरीजों की मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Oxygen Shortage: कर्नाटक के आरका हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी, दो मरीजों की मौत

बेंगलुरुः कोरोना के कारण देशभर में आतंक फैला हुआ है। वहीं दूसरी ओर देशभर के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी एक बड़ी समस्या है। ऑक्सीजन की कमी के कारण आए दिन लोगों की मौत हो रही है। 

अब कर्नाटक के येलाहंका में स्थित आरका हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी की वजह से दो मरीजों की मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन ने देर रात करीब आठ बजे ऑक्सीजन दिए जाने की मांग की थी। 

अस्पताल में टोटल 45 कोविड मरीज थे। अस्पताल प्रशासन ने 35 ऑक्सीजन सिलेंडर को रिफलिंग के लिए भेजा था, जिसमें में अस्पताल को सुबह 4 बजे तक 15 सिलेंडर मिल गए। लेकिन 20 सिलेंडर मिलना अभी भी बाकी है। हालांकि अब स्थिति नियंत्रण में है। लेकिन ऑक्सीजन के कम प्रवाह के कारण 2 गंभीर मरीजों की मौत हो गई।

Exit mobile version