Covid-19 Vaccine: फाइजर के बाद ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन को ब्रिटेन में मिली मंजूरी, लोगों को जल्द दी जाएगी डोज

ब्रिटेन ने फाइजर के बाद ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। अप्रूवल मिलने के बाद ब्रिटेन में काफी राहत मिलने की उम्मीद है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 December 2020, 2:19 PM IST

नई दिल्ली: ब्रिटेन से फैले देश के कई हिस्साों में कोरोना वायरस के नए घातक स्ट्रेन को लेकर खलबली मची हुई है। वहीं अब ब्रिटेन ने ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन एस्ट्राजेनेका को मंजूरी दे दी है। 

अप्रूवल मिलने के बाद ब्रिटेन में काफी राहत मिलने की उम्मीद है। अब से कुछ दिनों में ही ब्रिटेन के लोगों को ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन की खुराक लगनी शुरू हो जाएगी।

इससे पहले ब्रिटेन ने फाइजर की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दी थी। फाइजर-बायोएनटेक की कोविड-19 वैक्सीन को मंजूरी देने वाला ब्रिटेन पहला देश बना था।  अब तक करीब सात लाख से अधिक लोगों को फाइजर वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। 

बता दें कि महामारी के खिलाफ जंग में ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन को सबसे सुरक्षित टीका माना जा रहा है। 

Published : 
  • 30 December 2020, 2:19 PM IST