Site icon Hindi Dynamite News

DN Exclusive: महराजगंज जिले में अफसरों की शर्मनाक करतूत, बहन से करा दी भाई की शादी, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना फिर बदनामी की चपेट में

महराजगंज जनपद में एक बार फिर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह विवादों के केन्द्र में आ गया है। इस बार तो अफसरों ने लापरवाही की सारी हदें पार कर दीं। एक बहन का विवाह उसके ही भाई से करा दिया गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
DN Exclusive: महराजगंज जिले में अफसरों की शर्मनाक करतूत, बहन से करा दी भाई की शादी, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना फिर बदनामी की चपेट में

लक्ष्मीपुर (महराजगंज) जिले मे हर बार चर्चाओं मे रहने वाला लक्ष्मीपुर ब्लॉक में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में एक बार फिर अधिकारियों की भयंकर लापरवाही सामने आई है।सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान एक जोड़े के रूप में भाई-बहन की शादी करा देने का शर्मनाक मामला प्रकाश में आया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लॉक में मुख्यमंत्री सामूहिक कार्यक्रम में बीते 5 मार्च को कुल 38 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ था। इस विवाह में लक्ष्मीपुर ब्लॉक के एक गाँव निवासी भाई- बहन की कार्यक्रम मे शादी करा दिया गया।

मामला उजागर होने के बाद अधिकारियों के हाथ पांव फुल गए और आनन-फानन बीती रात अधिकारियों ने दुल्हन के घर पहुंच कर शादी में दिए सामानों को वापस लाया गया और दोनों को दी गई धनराशि पर रोक लगा दिया गया है।

डीएम का बयान

इस मामले में जिलाधिकारी अनुनय झा ने डाइनामाइट न्यूज से बातचीत के दौरान बताया कि मामले की जानकारी मिली है। इस मामले में जांच करवाया जा रहा है। जिसकी भी गलती होगी उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

बोले खण्ड विकास अधिकारी

इस संबंध में लक्ष्मीपुर के खण्ड विकास अधिकारी अमित मिश्रा ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि लक्ष्मीपुर ब्लॉक के कजरी गांव में एक जोड़े को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के लाभार्थी को चुना गया था।

शादी के दिन जिससे लड़की की शादी होनी थी, वह युवक मौके पर पहुंच नही पाया। जिसके बाद घर के लोगों ने लड़की के भाई के साथ उसके फेरे करवा दिए।

मामला प्रकाश में आते ही सामान मंगवा दिया गया है और दी जाने वाली 35 हजार रूपया की धनराशि को शासन द्वारा अभी रोक दिया गया है।

Exit mobile version