महराजगंज: 16 तारीख को रेलवे ट्रैक पर खून से लथपथ मिला था एक युवक, अस्पताल में हुई मौत

बीते 16 तारीख को खून से लथपथ एक युवक मिला था। जिसके बाद से इलाके में सनसनी मच गई थी। युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया था। जहां उसकी मौत हो घई। मामले की जांच में जुटी पुलिस। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की खास खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 June 2019, 12:29 PM IST

महराजगंज: 16 जून को रेलवे ट्रैक पर एक युवक के मिलने से हड़कंप मच गई थी। रेलवे ट्रैक पर युवक का शरीर से लथपथ मिला था। जिसके बाद से लोगों में सनसनी फैल गई थी। ग्रामीणों ने जब एम्बुलेंस को सूचना दी तो, एम्बुलेंस ने आकर युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: पिता-पुत्र को मारने और पेट्रोल से जलाने की कोशिश में पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

थाना कोल्हूई के लक्ष्मीपुर में रेलवे ट्रैक के पास बीते 16 तारीख को खून से लथपथ एक युवक मिला था। ग्रामीणों ने युवक को देखने के बाद पुलिस को सूचना दी थी। एम्बुलेंस की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया था। अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि युवक के सर में गंभीर चोट लगी थी। इलाज के दौरान ही 25 साल के युवक की मौत हो गई थी। मृतक नेपाल का रहना वाला बताया जा रहा है। फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।

Published : 
  • 23 June 2019, 12:29 PM IST

No related posts found.