Site icon Hindi Dynamite News

Olympics Closing Ceremony: पेरिस ओलंपिक का रंगारंग समापन, LS को सौंपा ध्वज

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष थॉमस बाक ने लॉस एंजिलिस के मेयर को ओलंपिक ध्वज सौंप कर पेरिस ओलंपिक गेम का समापन किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Olympics Closing Ceremony: पेरिस ओलंपिक का रंगारंग समापन, LS को सौंपा ध्वज

नई दिल्ली: फ्रांस की राजधानी में पेरिस (Paris) में आयोजित ओलंपिक खेलों (Olympic Game) की क्लोजिंग सेरेमनी का समापन रविवार देर रात साढ़े 12 बजे  हो गया है। कार्यक्रम के अंत में पेरिस की मेयर (Mayor) ने लॉस एजिंल्स की मेयर के हाथों में ओलंपिक फ्लैग (Flag) सौंपा।

लॉस एंजिल्स लंदन और पेरिस के बाद दुनिया का तीसरा शहर बन जाएगा जिसने तीन बार ओलंपिक खेलों की मेजबानी की है। ओलंपिक फ्लैग झुका दिए गए हैं। अगला ओलंपिक अब 2028 में लॉस एंजिल्‍स (Los Angeles) में होगा। LA ओलंपिक की तीसरे बार मेजबानी (hosting) करेगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भारत को दो मेडल दिलाने वाले मनु भाकर (Manu Bhaker) और हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश (Sreejesh) इस सेरेमनी में भारत का झंडा (Indian Flag) थामा। 

 पेरिस ओलंपिक खेलों का रंगारंग समापन

क्लोजिंग सेरेमनी का में धमाकेदार परफॉर्मेंस
पेरिस में 33वें ओलंपिक खेलों की क्लोजिंग सेरेमनी (Closing Ceremony) काफी धमाकेदार रही और कई भव्य नजारे इस दौरान देखने के लिए मिले।मशहूर हस्तियों में टॉम क्रूज और बिलि एलिश ने शानदार परफॉर्मेंस किया। तीन घंटे तक चले समारोह की शुरुआत एक फ्रेंच गीत से हुई थी। स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम में परेड ऑफ नेशंस के बाद बेल्जियम की पॉप सिंगर एंजेले वान वीक ने परफॉर्म किया।

फिर ऑस्ट्रेलिया के गोल्डन वॉयजर बैंड ने ओलिंपिक की खोज दिखाई। इसे थॉमस जॉली ने डायरेक्ट किया था। गोल्डन वॉयजर के बाद फ्रांस के बैंड फिनिक्स की परफॉर्मेंस में एंजेले, कमिस्की और रैपर वनाडा ने परफॉर्म किया। इसके बाद पांच ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाली गैब्रिएला सरमिएंटो विल्सन ने अमेरिका का नेशनल एंथम गाया। 

206 देशों ने लिया भाग
जानकारी के मुताबिक 16 दिन तक चले खेलों के महाकुंभ में 206 देशों ने 32 खेलों में 329 स्वर्ण पदकों के लिए चुनौती पेश की। अंत में अमेरिका 40 स्वर्ण, 44 रजत और 42 कांस्य पदक के साथ पहले पायदान पर रहा। अमेरिका ने 126 पदकों के साथ अपनी बादशाहत पेरिस ओलंपिक में बरकरार रखी।

चीन को 40 गोल्ड मेडल जीतने के बावजूद दूसरे पायदान से संतोष करना पड़ा। चीन ने 40 गोल्ड, 27 सिल्वर और 24 ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल 91 मेडल जीते। वहीं जापान 20 गोल्ड, 12 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल के साथ पदक तालिका में तीसरे पायदान पर रहा।

मनु भाकर-श्रीजेश ने थामा देश का तिरंगा

मनु भाकर और श्रीजेश ने थामा तिरंगा
पेरिस ओलंपिक में दुनियाभर के 10,500 एथलीट्स चुनौती पेश करने उतरे थे जिसमें भारत के 117 खिलाड़ी शामिल हुए और 1 रजत और 5 कांस्य पदक जीतकर पदक तालिका में 71वें स्थान पर रहा। समापन समारोह में भारतीय तिरंगा मनुभाकर और हॉकी के गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने थामा।

मनु भाकर पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक अपने नाम किए और एक ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनीं। वहीं श्रीजेश ने लगातार दूसरी बार ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर खेल को अलविदा कह दिया। समापन समारोह में फ्लैग बियरर के रूप में नीरज चोपड़ा का चुना गया था लेकिन उन्होंने श्रीजेश का नाम आगे कर दिया।

Exit mobile version