Site icon Hindi Dynamite News

Crime in Bihar: बेगूसराय में वृद्ध किसान की गला रेतकर हत्या

बिहार के बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत पहाड़ीगाछी नगर निगम वार्ड संख्या 45 में अज्ञात अपराधियों ने शनिवार रात सोये हुए एक वृद्ध किसान की गला रेतकर हत्या कर दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in Bihar: बेगूसराय में वृद्ध किसान की गला रेतकर हत्या

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत पहाड़ीगाछी नगर निगम वार्ड संख्या 45 में अज्ञात अपराधियों ने शनिवार रात सोये हुए एक वृद्ध किसान की गला रेतकर हत्या कर दी।

मुफस्सिल थाना अध्यक्ष राजेश कुमार राय ने रविवार को बताया कि मृतक का नाम रामकिशुन साह (67) है।

यह भी पढ़ें: वैशाली में 356 किलोग्राम गांजा बरामद

थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

उन्होंने बताया कि साह हर दिन की भांति शनिवार रात भोजन करने के बाद घर से आधे किलोमीटर दूर महरानी स्थान के समीप मवेशियों के रखने वाले स्थान पर बनाये गये एक डेरे पर सोने गये थे।

यह भी पढ़ें: वैशाली में गंडक नदी में नाव पलटी, 25 से अधिक लोग डूबे, 2 की मौत, रेसक्यू ऑपरेशन जारी

उन्होंने बताया कि रविवार सुबह करीब छह बजे साह के पुत्र बिरजू साह जब डेरा गये तो उन्होंने डेरे का दरबाजा बंद पाया। राय ने बताया कि इसके बाद बिरजू ने अपने पिता को जगाने के लिए आवाज लगायी लेकिन भीतर से कोई आवाज नहीं आने और दरवाजा नहीं खुलने पर स्थानीय ग्रामिणों की मदद से गेट को किसी तरह खोला तो साह को मृत पाया।

उन्होंने बताया कि डेरे की छत एसबेस्टस से बनी हुई थी और उसे हटाकर अपराधी डेरे के भीतर घुसकर साह की गला रेतकर हत्या करने के बाद वहां से फरार हो गए थे। (भाषा)

Exit mobile version