गोरखपुर में सीएम योगी ने अधिकारियों को दी दू टूक हिदायत, सरकारी जमीन से गरीबों का पुनर्वास करके जमीन खाली कराने के निर्देश

उत्तर प्रदेश में भूमि संबंधी विवादों के कारण पीढ़ियों तक चलने वाले मुकदमों से लोगों को न्याय मिलने में हो रहे अतिविलंब पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दो टूक हिदायत दी है कि जमीन के विवादों का संतुष्टिपरक त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 October 2022, 4:47 PM IST

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में भूमि संबंधी विवादों के कारण पीढ़ियों तक चलने वाले मुकदमों से लोगों को न्याय मिलने में हो रहे अतिविलंब पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दो टूक हिदायत दी है कि जमीन के विवादों का संतुष्टिपरक त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने यूपी पुलिस को दिया दिवाली गिफ्ट, पुलिस स्मृति दिवस पर की ये घोषणा

साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सरकारी जमीन पर यदि कोई गरीब रह रहा है तो पहले गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत पहले उसका पुनर्वास करें, तब जमीन खाली करायी जाये।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी गोरखपुर वासियों को देंगे बड़ा दिवाली गिफ्ट, दो दिवसीय दौरे पर तीन अरब की योजनाओं की देंगे सौगात

योगी ने बुधवार को यहां जनता दरबार में आये लोगों की अधिकांश शिकायतें भूमि विवाद संबंधी होने की बात कहते हुए भूमि एवं राजस्व अधिकारियों से कहा कि किसी भी गरीब की जमीन या सरकारी जमीन पर कब्जा नहीं दिखना चाहिए।(वार्ता)

Published : 
  • 26 October 2022, 4:47 PM IST

No related posts found.