Site icon Hindi Dynamite News

Odisha Heatwave Deaths: ओडिशा में भीषण गर्मी ने बरसाया कहर, हीट स्‍ट्रोक से 72 घंटों में 99 मौतें, चिंति‍त राज्‍य सरकार

ओडिशा में लोगों के लिए गर्मी जानलेवा बनती जा रही है। ओडिशा में हीटवेव के चलते लोगों की अधिक संख्‍या में मौतें हो रही हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Odisha Heatwave Deaths: ओडिशा में भीषण गर्मी ने बरसाया कहर, हीट स्‍ट्रोक से 72 घंटों में 99 मौतें, चिंति‍त राज्‍य सरकार

ओडिशा: देश में लोगों पर भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो गया है। ओडिशा में भी लोगों के लिए गर्मी जानलेवा बनती जा रही है। ओडिशा में स्‍ट्रोक के चलते अबतक 72 घंटों में 99 मौतें हो चुकी हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ओडिशा के विभिन्‍न हिस्‍सों में पिछले 72 घंटों के दौरान कथित तौर पर सन स्ट्रोक से 99 मौतें होने की बात कही गई है। इन 99 मौतों में से 20 मामलों की पुष्टि जिलाधिकारियों द्वारा की गई है। 

ओडिशा के विशेष राहत आयुक्‍त ने कहा है कि इस भीषण गर्मी के दौरान जिलाधिकारियों की तरफ से स्‍ट्रोक के कारण हुई मौतों के कुल 141 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 26 लोगों के मरने की पुष्टि लू की ही चपेट में आने से हुई है। 

हीट स्ट्रोक से अचानक हुई इतनी अधिक संख्‍या में मौतों को लेकर राज्य सरकार चिंति‍त है। लगातार हीट स्ट्रोक से मरने वालों की संख्या को बढ़ते देख शनिवार को तीन सदस्यीय डॉक्टरों की टीम राउरकेला सरकारी अस्पताल पहुंची।

Exit mobile version