Site icon Hindi Dynamite News

Odisha: गंजाम में जमीन विवाद में ससुर और पुत्रवधू की हत्या, जानिए पूरा मामला

ओडिशा के गंजाम जिले में जमीन विवाद में एक व्यक्ति और उसकी पुत्रवधू की परिवार के एक सदस्य ने कथित तौर पर हत्या कर दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Odisha: गंजाम में जमीन विवाद में ससुर और पुत्रवधू की हत्या, जानिए पूरा मामला

बेरहामपुर: ओडिशा के गंजाम जिले में जमीन विवाद में एक व्यक्ति और उसकी पुत्रवधू की परिवार के एक सदस्य ने कथित तौर पर हत्या कर दी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि सिबाराम डाकुआ (60) और जयंती डाकुआ (40) शुक्रवार शाम विवादित 'प्लाट' की ओर जा रहे थे तभी उन पर हमला किया गया। खलीकोटे पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक जगन्नाथ मल्लिक ने बताया, कि धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी गई।

यह भी पढ़ें: ओडिशा पुलिस ने सिमिलिपाल टाइगर रिजर्व में चलाया विशेष अभियान,आठ शिकारी गिरफ्तार, 23 अवैध हथियार जब्त

इस वारदात का मुख्य आरोपी डॉक्टर डाकुआ (45) सिबाराम का भतीजा है।

यह भी पढ़ें: बस स्टैंड से नौ महीने का बच्चा अगवा, पुलिस ने ढूंढा 

पुलिस ने बताया कि आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस ने कहा कि हत्या का सही कारण गहन जांच के बाद पता चलेगा।

Exit mobile version