कोलकाता: कोलकाता (Kolkata) के आरजी कर कांड (R G KAr Case) के बाद बंगाल में महिला सुरक्षा (Woman Safety) को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस बीच बंगाल के वीरभूम (Veerbhoom) जिले के इलमबाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (health Center) में शनिवार को एक नर्स (Nurse) के साथ छेड़छाड़ (Molested) का मामले सामने आया है।
स्ट्रेचर पर लेटे-लेटे नर्स के साथ की छेड़खानी
दरअसल, यहां इलाज के लिए लाए गए एक मरीज ने स्ट्रेचर पर लेटे-लेटे नर्स के साथ छेड़खानी की। पुलिस ने नर्स की शिकायत के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया है। नर्स ने बताया कि मरीज ने उसे गलत तरीके से छुआ। उन्होंने जब इसका विरोध किया तो अपशब्द कहे।