Site icon Hindi Dynamite News

Nuh Violence: नूंह में हिंसा के दो हफ्ते बाद बहाल हुई मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, जानें ताजा अपडेट

हरियाणा के नूंह में सांप्रदायिक हिंसा के मद्देनजर दो सप्ताह पहले निलंबित की गईं मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Nuh Violence: नूंह में हिंसा के दो हफ्ते बाद बहाल हुई मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, जानें ताजा अपडेट

गुरुग्राम: हरियाणा के नूंह में सांप्रदायिक हिंसा के मद्देनजर दो सप्ताह पहले निलंबित की गईं मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

इस हिंसा में छह लोग मारे गए हैं।

पुलिस ने बताया कि मोबाइल इंटरनेट सेवा रविवार आधी रात बहाल की गई।

नूंह में 31 जुलाई को हुई हिंसा के बाद सरकार ने आठ अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट सेवा पूरी तरह से बंद कर दी थी। बाद में सेवा निलंबित रहने की अवधि को बढ़ाकर 13 अगस्त कर दिया गया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, नूंह में भीड़ द्वारा विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की यात्रा पर हमला किए जाने की घटना और इसके बाद हुई हिंसा में दो होमगार्ड और एक नायब इमाम समेत छह लोग मारे गए थे। यह हिंसा गुरुग्राम समेत निकटवर्ती इलाकों में भी फैल गई थी।

नूंह जिला प्रशासन द्वारा सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए किए गए निरंतर प्रयासों के कारण हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में बाजार अब खुल गए हैं और लोग उनमें जा रहे हैं।

हिंसा के 10 दिन बाद जिला मजिस्ट्रेट ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को खोलने का आदेश दिया। स्कूल अब सामान्य रूप से संचालित हो रहे हैं।

छात्र स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी में व्यस्त हैं। पुलिस परेड इकाइयां भी जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारी कर रही हैं।

उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा, ‘‘हरियाणा राज्य परिवहन की बस सेवाएं बहाल होने के बाद लोगों को काफी राहत मिली है और उन्हें अपने गंतव्यों तक जाने में किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ रहा है। अब स्थिति काफी सामान्य है।’’

हरियाणा में पलवल जिले के पोंडरी गांव में हिंदू संगठनों की ओर से रविवार को आयोजित ‘महापंचायत’ में नूंह में विहिप की ‘ब्रज मंडल यात्रा’ 28 अगस्त को फिर से शुरू करने की घोषणा की गई, जो सांप्रदायिक हिंसा भड़कने के बाद बाधित हो गई थी। महापंचायत ने नूंह में विहिप की यात्रा पर हुए हमले की राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) से जांच कराने और नूंह को गोहत्या मुक्त जिला घोषित करने समेत कई मांगें भी कीं।

Exit mobile version