Site icon Hindi Dynamite News

अब दिल्ली में सभी सरकारी स्कूल में होगा पीटीएम का आयोजन, पढ़ें पूरी डिटेल

राष्ट्रीय राजधानी के दिल्ली सरकार और नगर निगम (एमसीडी) के सभी विद्यालयों में रविवार को पहली बार संयुक्त अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) आयोजित की गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अब दिल्ली में सभी सरकारी स्कूल में होगा पीटीएम का आयोजन, पढ़ें पूरी डिटेल

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के दिल्ली सरकार और नगर निगम (एमसीडी) के सभी विद्यालयों में रविवार को पहली बार संयुक्त अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) आयोजित की गई। इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वे अब नगर निगम द्वारा संचालित विद्यालयों को बदलने के लिए काम करेंगे।

अधिकारियों के अनुसार, बैठक दिल्ली के 1,000 से अधिक सरकारी विद्यालयों और 1,500 से अधिक एमसीडी विद्यालयों में आयोजित की गई।

केजरीवाल ने हिंदी में ट्वीट किया, “दिल्ली में आज एमसीडी और दिल्ली सरकार के विद्यालयों में एक साथ मेगा पीटीएम हो रही है। जिस तरह दिल्ली सरकार के विद्यालयों को सभी बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ मिलकर बदला है, ऐसे ही अब एमसीडी के विद्यालयों को भी मिलकर बदलेंगे।”

दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि 2015 में जब केजरीवाल सरकार बनी थी, तब दिल्ली सरकार के विद्यालयों की स्थिति एमसीडी के विद्यालयों जैसी थी। आतिशी ने कुछ विद्यालयों का दौरा भी किया।

उन्होंने कहा कि वहां न साफ-सफाई थी, न पानी पीने की सुविधा और बेंच-डेस्क टूटे हुए थे। लेकिन वर्षों की मेहनत और लगन के बाद दिल्ली की पुरानी शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अभिभावकों से बातचीत करते हुए उन्होंने सुबह-सुबह आने वाले अभिभावकों की संख्या पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “इससे पता चलता है कि माता-पिता उत्सुकता से अपने बच्चों की शिक्षा में भाग लेना चाहते हैं और दिल्ली सरकार के विद्यालयों के बाद अब यह अवसर एमसीडी के विद्यालयों में भी माता-पिता को प्रदान किया जाएगा।”

Exit mobile version