Site icon Hindi Dynamite News

इस राज्य में अब बिना हिजाब पहने कॉलेज में क्लास लेंगी छात्राएं, जानें इसके पीछे की वजह

दक्षिण भारत के एक राज्य में कॉलेज यूनिफॉर्म को लेकर एक खबर सामने आई है। जहां अब छात्राओं को बिना हिजाब पहने कॉलेज में क्लास लेनी होगी। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
इस राज्य में अब बिना हिजाब पहने कॉलेज में क्लास लेंगी छात्राएं, जानें इसके पीछे की वजह

शिवमोग्गा: कर्नाटक के सरकारी डिग्री कॉलेज के यूनिफॉर्म को लेकर एक खबर सामने आई है। जहां अब बिना हिजाब पहने छात्राएं कॉलेज में क्लास लेंगी। ये फैसला कॉलेज में छात्रों के एक वर्ग द्वारा किए जा रहे 'यूनिफॉर्म नॉर्म्स' के विरोध के बाद गुरुवार को लिया गया है।  

फैसले के अनुसार हिजाब पहनकर कैंपस में प्रवेश करने वाली लड़कियों को कक्षाओं में जाने से पहले वेटिंग रूम में इसे हटाना होगा। इस मामले की शुरूआत शिवमोग्गा जिले के भद्रावती कस्बे में स्थित एक सरकारी डिग्री कॉलेज से हुआ। 

इस कॉलेज के प्राचार्य एमजी उमाशंकर ने कहा कि उन्होंने छात्रों और उनके अभिभावकों से इस मुद्दे पर चर्चा की है। उन्होंने कहा, "मुद्दा अब सुलझ गया है। लड़कियां अब क्लास में हिजाब नहीं पहनेंगी।"

बता दें कि चिक्कमगलुरु के एक कॉलेज के छात्रों ने कैंपस में हिजाब पहनने वाली लड़कियों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए भगवा शॉल पहनी थी। इसे लेकर मंगलवार को कई छात्रों ने कॉलेज में धरना भी दिया। इसके बाद पुलिस ने कॉलेज परिसर में प्रवेश किया और स्थिति को नियंत्रित किया।

Exit mobile version