Site icon Hindi Dynamite News

नोएडा में निर्माणाधीन बाउंड्री वॉल गिरी, 4 लोगों की मौके पर मौत, कई मजदूर मलबे में दबे

नोएडा के जलवायु विहार में निर्माणाधीन बाउंड्री वॉल गिरने से कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई। कुछ मजदूरों के मलबे में दबे होने की खबरें हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
नोएडा में निर्माणाधीन बाउंड्री वॉल गिरी, 4 लोगों की मौके पर मौत, कई मजदूर मलबे में दबे

नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के जलवायु विहार में निर्माणाधीन दीवार गिरने से 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। इस हादसे में कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जतायी जा रही है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीमों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेसक्यू अभियान शुरू कर दिया है। मलबे के नीचे दबे लोगों को निकालने का काम जारी है।

यह भी पढ़ें: नोएडा में गोकशी अपराधी के साथ मुठभेड़, पुलिस की गिरफ्त में चार आरोपी 

यह घटना मंगलवार सुबह नोएडा के सेक्टर-21 के जलवायु विहार सोसायटी में हुई। बताया जा रहा है कि यहां आउटसाइट पर नाले की सफाई का काम किया जा रहा था, जहां निर्माणाधीन दीवार गिर गई। दीवार गिरने से वहां मौजद लोग मलबे में दब गये।

हादसे में अब तक चार लोगों की मौत की खबर है जबकि कम से कम आधा दर्जन मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका जतायी जा रही है।

यह भी पढ़ें: वैशाली में पुलिस ने छापेमारी कर बरामद की 274 कार्टन विदेशी शराब, जानिये पूरा मामला

सीएम योगी ने इस घटना पर शोक जताया और वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्यों में तेजी लाने और पीड़ितों को त्वरित इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। 

Exit mobile version