Site icon Hindi Dynamite News

केन विलियमसन बोले- कोई खिलाड़ी नहीं ले सकता वार्नर की जगह

डेविड वार्नर की जगह आईपीएल में हैदराबाद की कमान संभल रहे केन विलियमसन ने हाल में ही डेविड वार्नर को लेकर एक बड़ी बात ही। इस दौरान उन्होंने बताया कि टीम में वार्नर का क्या महत्व है.. पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
केन विलियमसन बोले- कोई खिलाड़ी नहीं ले सकता वार्नर की जगह

नई दिल्ली: आईपीएल की शुरुआत में हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर पर गेंद से छेड़छाड़ के मामले की वजह से एक साल का बैन लगा दिया गया, जिसके बाद वो आईपीएल से भी बाहर हो गए थे। उनके टीम में न होने की वजह से कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन को हैदराबाद टीम का कप्तान बनाया गया है। केन ने डेविड वार्नर को लेकर एक महत्वपूर्ण बात कही।  

यह भी पढ़ें;महान खिलाड़ी मार्क वॉ ने बताया कैसे जीत सकते है विराट कोहली आईपीएल

डेविड वार्नर को केन ने कहा कि ‘मुझे नहीं लगता कि यह डेविड वॉर्नर की जगह लेने का मामला है। मुझे लगता है कि यह असंभव है। पिछले कुछ वर्षों में वह दुनिया और अपनी फ्रेंचाइजी के सर्वश्रेष्ठ टी-20 बल्लेबाजों में से एक हैं।’

यह भी पढ़ें: आईपीएल में चावला ने बनाया एक और बड़ा रिकॉर्ड, बने पहले गेंदबाज़

वहीं अगर टीम के प्रदर्शन की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद नौ मैचों में से सात में जीत दर्ज करने में सफल रही है, जबकि दो में उसे हार मिली है।

Exit mobile version