नई दिल्लीः निसान मैग्नाइट हाल ही में ASEAN NCAP क्रैश टेस्ट में पांच में से चार स्टार हासिल किए हैं। अब इस गाड़ी के सेफ्टी फीचर्स के बारे में बताया गया है। आप भी जानिए आपके लिए कितनी सुरक्षित है ये गाड़ी।
अडल्ट सेफ्टी के मामले में एसयूवी ने 39.02 अंक और चाइल्ड सेफ्टी के मामले में 16.31 अंक की रेटिंग हासिल की है। इसके अलावा, मैग्नाइट ने सेफ्टी असिस्टेंस कैटेगरी में 15.28 रेटिंग हासिल की है। ऐसे में एसयूवी 70.6 अंक स्कोर करने में सफल रही और इसने सेफ्टी के मामले में 4-स्टार रेटिंग हासिल की है।
कार में 2 एयरबैग स्टैंडर्ड मिलते हैं यानि ड्राइवर और फ्रंट सीट पैसेंजर दोनों के लिए एयरबैक की व्यवस्था है। इसके अलावा कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और फ्रंट सीट में बैठे दोनों यात्रियों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर सिस्टम शामिल हैं जो इसके सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड मिलते हैं।
इसके अलावा, इस 5-सीटर एसयूवी में ISOFIX और टॉप टीथर स्टैंडर्ड मिलते हैं यानी सभी वेरिएंट्स में दिए जाते हैं। कार के सेफ्टी फीचर्स में ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटर और अन्य कई चीजें शामिल हैं।

