निर्भया केसः चारों गुनहगारों का तीसरा डेथ वॉरंट जारी, 3 मार्च सुबह 6 बजे होगी फांसी

निर्भया मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने आज चारों दोषियों को तीसरा डेथ वॉरंट जारी किया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 February 2020, 4:30 PM IST

नई दिल्ली: निर्भया मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने आज चारों दोषियों को तीसरा डेथ वॉरंट जारी किया।  एडिशनल सेशन जज ने 3 मार्च को सुबह 6 बजे फांसी देने का आदेश दिया है।
यह भी पढ़ें: निर्भया केस SC ने दोषियों को भेजा नोटिस, अब 13 फरवरी को अगली सुनवाई

पीड़ित के माता-पिता और दिल्ली सरकार ने नया डेथ वारंट जारी करने के लिए अर्जी दाखिल की थी। आज दोषी पवन गुप्ता के नए वकील अदालत में उसका पक्ष रखेंगे। 15 फरवरी को दोषियों को अलग-अलग फांसी देने संबंधी केंद्र की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि केंद्र की याचिका लंबित रहने का ट्रायल कोर्ट द्वारा फांसी के लिए नया डेथ वॉरंट जारी करने पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

Published : 
  • 17 February 2020, 4:30 PM IST