Site icon Hindi Dynamite News

अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र में नीरव शाह की हुई नियुक्ति, बने प्रधान उपनिदेशक

भारतीय मूल के महामारी रोग विशेषज्ञ नीरव डी शाह को अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) में प्रधान उपनिदेशक नियुक्त किया गया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र में नीरव शाह की हुई नियुक्ति, बने प्रधान उपनिदेशक

वाशिंगटन: भारतीय मूल के महामारी रोग विशेषज्ञ नीरव डी शाह को अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) में प्रधान उपनिदेशक नियुक्त किया गया है।

अमेरिका की राष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी में अब नीरव डी शाह दूसरे नंबर के शीर्ष अधिकारी होंगे।

शाह इस समय ‘मेन सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन’ के निदेशक पद पर कार्यरत हैं।

नीरव डी शाह मार्च में अमेरिका के सीडीसी की निदेशक रोशेल वालेंस्की के नेतृत्व में अपना कार्यभार संभालेंगे।

समाचार पत्र 'पोलिटिको' की रिपोर्ट के मुताबिक, शाह ने पहले मार्च 2021 और सितंबर 2022 के बीच एसोसिएशन ऑफ स्टेट एंड टेरिटोरियल हेल्थ ऑफिसर्स के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया था।

शाह ने यह नयी जिम्मेदारी मिलने पर सभी का आभार व्यक्त किया है।

Exit mobile version