नागपुर: महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में किसानों के आत्महत्या करने का मामला खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है जहां तीन दिन के भीतर नौ किसानों ने कथित रूप से अपनी जान दी है।
यह भी पढ़ें: महोबा में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत
वित्तीय परेशानी के कारण आत्महत्या करने वाले किसानों की विधवाओं के काम करने वाले एक गैर सरकारी संगठन ‘विदर्भ जन आंदोलन समिति’ (वीजेएस) ने गुरुवार को यहां बताया कि पिछले तीन दिनों में नौ किसानों ने कथित तौर पर आत्महत्या की है। (वार्ता)

