Site icon Hindi Dynamite News

Night Curfew in Delhi: नए साल के जश्न पर दिल्ली में नाइट कर्फ्यू, जानें सभी गाइडलाइन्स

दिल्ली में नए साल का जश्न भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है। दिल्ली में आज और कल नाइट कर्फ्यू रहेगा। इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने कई गाइडलाइंस भी जारी किए हैं। पढ़ें पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Night Curfew in Delhi: नए साल के जश्न पर दिल्ली में नाइट कर्फ्यू, जानें सभी गाइडलाइन्स

नई दिल्लीः नए साल के जश्न के मद्देनजर दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया गया है। 31 दिसंबर और 1 जनवरी को रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। 

दिल्ली सरकार ने कोरोना के खतरे को देखते हुए ये फैसला लिया है। इस दौरान कई गाइडलाइन भी जारी किए हैं। इस दौरान पब्लिक प्लेस पर 5 लोगों से ज्यादा भीड़ इकठ्ठी नहीं हो सकती। नए साल के किसी भी जश्न और सेलिब्रेशन या प्रोग्राम की पब्लिक प्लेस पर इजाजत नहीं होगी।

इस दौरान पैदल लोगों की भीड़ बढ़ने पर सुबह दस बजे से ही इंडिया गेट के कई रास्ते पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाएगा। इस बीच वाहनों को सी-हैक्सागोन, इंडिया गेट क्षेत्र से गुजरने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

दिल्ली मेट्रो के लिए कई नियम लागू किए गए हैं। 31 दिसंबर को रात 9 बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। 

Exit mobile version