Site icon Hindi Dynamite News

एनआईए ने 2022 के हरियाणा में आईईडी बरामदगी मामले में वाहन जब्त किया

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने 2022 में हरियाणा से हथियारों और गोला-बारूद के साथ संवर्धित विस्फोटक उपकरण (आईईडी) बरामद करने के मामले में बुधवार को एक वाहन जब्त किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
एनआईए ने 2022 के हरियाणा में आईईडी बरामदगी मामले में वाहन जब्त किया

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने 2022 में हरियाणा से हथियारों और गोला-बारूद के साथ संवर्धित विस्फोटक उपकरण (आईईडी) बरामद करने के मामले में बुधवार को एक वाहन जब्त किया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार प्रवक्ता ने बताया कि यह कार मई 2022 में हरियाणा के मधुबन इलाके में बस्तारा टोल प्लाजा पर पाकिस्तान से काम कर रहे ‘घोषित आतंकवादी’ हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा से जुड़े चार लोगों से जब्त की गई थी।

उन्होंने बताया कि वाहन की पंजीकरण संख्या पीबी29आर-8889 है और इसे एनआईए ने सख्त गैरकानूनी गतिविधि (निवारण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत ‘आतंकवाद से प्राप्त’ संपत्ति के तौर पर जब्त किया है। एजेंसी ने 24 मई, 2022 को हरियाणा पुलिस से जांच अपने हाथ में लेने के बाद मामला दर्ज किया था।

यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस परेड में कौन होंगे मुख्य अतिथि, जानिए कब आ रहे भारत

हरियाणा पुलिस ने पांच मई, 2022 को गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी, अमनदीप सिंह उर्फ दीपा, परमिंदर सिंह उर्फ पिंदर और भूपिंदर सिंह से तीन आईईडी, दो मैगजीन के साथ एक पिस्तौल और 1.30 लाख रुपये नकद बरामद किए थे।

प्रवक्ता के मुताबिक आरोपी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के नेता रिंदा के निर्देश पर इन हथियारों की आपूर्ति तेलंगाना के आदिलाबाद करने जा रहे थे और उन्होंने हथियारों को इनोवा एमयूवी में विशेष तौर पर छिपाने के लिए बनाए गए स्थान पर रखा था।

यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस परेड : जानिए सुरक्षा में कितने जवान होंगे तैनात

जांच के दौरान खुलासा हुआ कि आरोपियों को भारत-पाकिस्तान सीमा के पास पूर्व-निर्धारित स्थानों पर ड्रोन के माध्यम से संधू उर्फ रिंदा कई बार हथियारों, गोला-बारूद, विस्फोटक और मादक पदार्थ भेज चुका था।

Exit mobile version