NIA Raid: दिल्ली-NCR, बिहार, पंजाब समेत देश के कई राज्यों में NIA की छापेमारी, जानिये क्या है मामला

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में छापेमारी की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 October 2022, 11:36 AM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर के अलावा पंजाब, हरियाणा, राजस्थान समेत देश के कई राज्यों व स्थानों पर छापेमारी की। भारत और विदेशों में स्थित आतंकवादियों, गैंगस्टरों और ड्रग तस्करों पर शिकंजे कसने लिए एनआईए द्वारा यह छापेमारी की गई है।

यह भी पढ़ें: एनआईए ने भाकपा माओवादी के प्रमुख सदस्य को पश्चिम बंगाल में किया गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक एनआईए द्वारा अब भी छापेमारी की कार्रवाई जारी है, जिन राज्यों में छापेमारी चल रही है, उनमें दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, चंडीगढ़ और बिहार प्रमुख रूप से शामिल है। 

यह भी पढ़ें: एनआईए ने पीएफआई के नेताओं व समर्थकों के ठिकानों पर की छापेमारी, पढ़िये ये अपडेट

बिहार की राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ में पीएफआई मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा दो जगहों पर छापेमारी चल रही है।

अब तक की जानकारी के अनुसार, एनआईए ने भारत और विदेशों में स्थित आतंकवादियों, गैंगस्टरों और मादक पदार्थों के तस्करों के बीच उभरती नेक्सेस को खत्म करने के लिए ये कार्रवाई की है।

Published : 
  • 18 October 2022, 11:36 AM IST

No related posts found.