Site icon Hindi Dynamite News

Chief Election Commissioner: राजीव कुमार ने मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यभार संभाला, जानिये उनके जुड़ी खास बातें

राजीव कुमार ने निर्वाचन सदन में 25 वें मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यभार संभालने के बाद कहा कि बेहतर चुनाव प्रबंधन और संचालन के लिए मतदाता सेवाओं को पारदर्शी और सुगम बनाया जायेगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Chief Election Commissioner: राजीव कुमार ने मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यभार संभाला, जानिये उनके जुड़ी खास बातें

नयी दिल्ली: राजीव कुमार ने रविवार को मुख्य चुनाव आयुक्त का पदभार ग्रहण किया। राजीव कुमार ने निर्वाचन सदन में 25 वें मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यभार संभालने के बाद कहा कि बेहतर चुनाव प्रबंधन और संचालन के लिए मतदाता सेवाओं को पारदर्शी और सुगम बनाया जायेगा। साथ ही, प्रक्रियाओं के सरलीकरण के लिए प्रौद्योगिकी को प्रमुख साधन बनाया जाएगा।

राजीव कुमार ने कहा  उन्हें भारतीय संविधान द्वारा उपहार में दिए गए बेहतरीन संस्थानों में से एक का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी गई है वह संस्थान जो हमारे लोकतंत्र को मजबूत करता है। पिछले सत्तर वर्षों के दौरान हमारे नागरिकों को स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव देने  मतदाता सूची की शुचिता सुनिश्चित करने, कदाचार को रोकने और हमारे चुनावों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने बहुत कुछ किया है।

आयोग संविधान के तहत जिम्मेदार किसी भी बड़े सुधार को लाने के लिए परामर्श और सर्वसम्मति निर्माण के समय-परीक्षण और लोकतांत्रिक तरीकों का पालन करेगा  ईसीआई कड़े फैसलों से पीछे नहीं हटेगा।

उन्होंने कानून और न्याय मंत्रालय, भारत सरकार की 12 मई की राजपत्र अधिसूचना के तहत कार्यभार ग्रहण किया।

राजीव कुमार 15 मई 2022 से 18 फरवरी 2025 तक इस पद पर रहेंगे। संविधान के अनुसार, निर्वाचन आयुक्तों का कार्यकाल छह साल या फिर 65 साल की उम्र तक होता है।

राजीव कुमार एक सितंबर, 2020 से चुनाव आयुक्त के रूप में चुनाव आयोग में सेवारत हैं।चुनाव आयुक्त के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान, मार्च-अप्रैल 2021 में कोविड महामारी की समस्याओं के बीच असम, केरल, पुड्डुचेरी, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल में और 2020 में बिहार की राज्य विधानसभाओं के लिए चुनाव हुए। हाल ही में, 2022 की शुरुआत में गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के लिए भी चुनाव हुए। (वार्ता)

Exit mobile version