Site icon Hindi Dynamite News

New Zealand New PM: कौन है क्रिस हिपकिंस, जो बने न्यूजीलैंड के नए प्रधानमंत्री, जैसिंडा अर्डर्न की जगह

न्यूजीलैंड में लेबर पार्टी ने रविवार को क्रिस हिपकिंस को पार्टी का नया नेता और देश का 41वां प्रधानमंत्री घोषित किया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
New Zealand New PM: कौन है क्रिस हिपकिंस, जो बने न्यूजीलैंड के नए प्रधानमंत्री, जैसिंडा अर्डर्न की जगह

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड में लेबर पार्टी ने रविवार को क्रिस हिपकिंस को पार्टी का नया नेता और देश का 41वां प्रधानमंत्री घोषित किया।

लेबर पार्टी की आज कॉकस बैठक में हिपकिंस को पार्टी का नया नेता चुना। हिपकिंस वर्तमान में सदन के नेता एवं देश के शिक्षा, पुलिस और लोक सेवा मंत्री हैं। वह जैसिंडा अर्डर्न का स्थान लेने के लिए एकमात्र नामांकित थे। वहीं केलस्टन से सांसद एवं कैबिनेट मंत्री कार्मेल सेपुलोनी को उप प्रधान मंत्री नियुक्त किया गया है। न्यूज़ीलैंड की राजनीतिक प्रणाली के अनुसार संसद में बहुमत वाली पार्टी सरकार बनाती है और पार्टी नेता प्रधानमंत्री बन जाता है।

हिपकिंस ने बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस में वह बुधवार को आधिकारिक तौर पर प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले सप्ताह में मंत्रिमंडल में फेरबदल भी किया जायेगा। उन्होंने घरेलू मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि उच्च मुद्रास्फीति, उच्च आवास की कीमतें और कानून और व्यवस्था का मुद्दा उनकी सरकार के लिए प्रमुख नीतिगत प्राथमिकता होगी।

अर्डर्न ने गुरुवार को घोषणा की कि वह फरवरी में प्रधानमंत्री और लेबर पार्टी के नेता के रूप में पद छोड़ देंगी। उन्होंने यह भी कहा था कि वह इस साल फिर से चुनाव नहीं लड़ेंगी।

न्यूजीलैंड में आम चुनाव इस वर्ष 14 अक्टूबर को होंगे। (वार्ता)

Exit mobile version