Site icon Hindi Dynamite News

कार्लोस अल्काराज ने जीता यूएस ओपन का खिताब, जानिये अब किस मुकाम पर पहुंचे वे

स्पेन के युवा सनसनी टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज ने नॉर्वे के कैस्पर रूड को फाइनल में हराकर यूएस ओपन 2022 का पुरुष एकल खिताब जीता और एटीपी विश्व रैंकिंग में पहले स्थान हासिल किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कार्लोस अल्काराज ने जीता यूएस ओपन का खिताब, जानिये अब किस मुकाम पर पहुंचे वे

न्यूयॉर्क: स्पेन के युवा सनसनी टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज ने नॉर्वे के कैस्पर रूड को फाइनल में हराकर यूएस ओपन 2022 का पुरुष एकल खिताब जीता और एटीपी विश्व रैंकिंग में पहले स्थान हासिल किया।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूक्रेन में ब्लैकआउट के लिए रूस को ठहराया जिम्मेदार, जानिये पूरा मामला

19 वर्षीय अल्काराज ने रविवार को तीन घंटे 20 मिनट चले फाइनल मुकाबले में रूड को 6-4, 2-6, 7-6(1), 6-3 से हराकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता।

अल्काराज और रूड दोनों ही एटीपी विश्व रैंकिंग में पहला स्थान हासिल करने की होड़ में थे, और इस जीत के साथ अल्काराज शीर्ष रैंकिंग पर पहुंचने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गये हैं।

यह भी पढ़ें: मीनाक्षी लेखी ने देलवाड़ा जैन मंदिर में किया दर्शन पूजन किया, कही ये बातें

अल्काराज ने जीत के बाद कहा, "यह एक ऐसी चीज है जिसका मैंने बचपन से सपना देखा है। दुनिया में नंबर एक बनना और ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनना कुछ ऐसा है जिसके लिये मैंने वास्तव में कड़ी मेहनत की है।

अभी बात करना मुश्किल है, मेरे अंदर बहुत सारी भावनाएं हैं। मैं अभी 19 साल का हूं, सारे कड़े फैसले मेरे माता-पिता और मेरी टीम ने लिए हैं। यह वास्तव में मेरे लिए खास है। (वार्ता)

Exit mobile version