Site icon Hindi Dynamite News

New SmartPhone Launched: Oukitel का नया रग्ड फोन Oukitel WP35 लॉन्च, जानिए इसके कुछ खास फीचर्स

Oukitel ने अपना नया रग्ड फोन Oukitel WP35 लॉन्च किया है जो कि अब तक का सबसे पतला रग्ड फोन कहा जा रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
New SmartPhone Launched: Oukitel का नया रग्ड फोन Oukitel WP35 लॉन्च, जानिए इसके कुछ खास फीचर्स

नई दिल्ली: OUKITEL स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी है जिन्हें खास और मजबूत फोन बनाने में महारत हासिल है.  इनका नया फोन OUKITEL WP35 दुनिया का सबसे पतला 5G रग्ड फोन होने का दावा करता है साथ ही साथ इसमें 11,000mAh की दमदार बैटरी भी है।

डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट के मुकाबिक फोन के डिस्प्ले पर Corning Gorilla Glass 5 की सेफ्टी दी गई है। यह डायमंड पैटर्न स्टाइल में बनाया गया है। फोन रग्ड है, यानी पानी, धूप का गर्मी का सामना कर सकता है। कंपनी के अनुसार फोन को कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया है।

Oukitel WP35 की कीमत

Oukitel WP35 की कीमत 179.99 डॉलर यानी लगभग 15,000 रुपये है। इसे AliExpress से खरीदा जा सकता है। सेल 13 मई से शुरू होगी। 13 से 17 मई के बीच खरीदने पर फोन पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलने की बात भी कही गई है।

 Oukitel WP35 Specifications

Oukitel WP35 में 6.6 इंच का डिस्प्ले 2.4K रिजॉल्यूशन के साथ दिया गया है। फोन को डायमंड पैटर्न पर बिल्ड किया गया है। इसकी मोटाई 14.9mm है। डिस्प्ले को Corning Gorilla Glass 5 की सेफ्टी दी गई है। 

फोन में 6nm प्रोसेसिंग पर बना 5G MediaTek Dimensity चिपसेट है। इसमें UltraSave 3.0+ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 8 जीबी रैम है जिसे 24 जीबी तक एक्सपेंड भी किया जा सकता है। 

यह 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। बैटरी के बारे में कहा गया है कि यह 60 दिन तक स्टैंडबाय टाइम दे सकता है।  Oukitel WP35 रग्ड फोन में 64MP रियर कैमरा मिलता है। यह Sony IMX682 सेंसर के साथ फोन का प्राइमरी लेंस है। 

इसके अलावा इस फोन में 8 मेगापिक्सल का नाइट विजन कैमरा भी दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। फोन को IP68, IP69K, और MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन मिला है जिससे यह एक दमदार और मजबूत बॉडी वाला डिवाइस बन जाता है। 

Exit mobile version