Site icon Hindi Dynamite News

दिल्ली में शराब की दुकानें खोलने का विरोध, जेएनयू के पास सड़कों पर उतरी महिलाएं

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की आबकारी नीति को लेकर जारी घमासान के बीच महिलाओं ने ओल्ड जेएनयू कैंपस के पास विरोध प्रदर्शन किया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दिल्ली में शराब की दुकानें खोलने का विरोध, जेएनयू के पास सड़कों पर उतरी महिलाएं

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की आबकारी नीति को लेकर जारी घमासान के बीच महिलाओं ने ओल्ड जेएनयू कैंपस के पास विरोध प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें: विधायक को पति ने जड़ा जोरदार थप्पड़, देखिये यह वायरल वीडियो

प्रदर्शनकारी महिलाओं ने शराब की दुकानें खोलने के खिलाफ हाथों में तख्तियां लेकर बेर सराय मार्केट में घूम- घूम कर काफी देर तक प्रदर्शन किया। 'शराब का ठेका नहीं खुलेगा-नहीं खुलेगा, नहीं खुलेगा', "शराब की दुकानें बंद करो- बंद करो-बंद करो' की तख्तियां लेकर प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं का कहना है कि वे इसका लगातार विरोध करेंगी।

यह भी पढ़ें: आप विधायक राष्ट्रपति को 'ऑपरेशन लोटस' से कराएंगे अवगत

उनका आरोप है कि सरकार की गलत नीतियों के कारण स्कूल और शिक्षण संस्थानों के आसपास शराब की दुकानें खोली जा रही हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि बेर सराय मार्केट में किसी भी हालत में दुकान नहीं चलने दिया जायेगा।

उनका कहना है कि यहां शराब की दुकान खुलने से पढ़ाई- लिखाई का माहौल खराब होगा। युवाओं में भी शराब की लत बढ़ेगी।गौरतलब है कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय पुराना परिसर के ठीक सामने बेर सराय मार्केट में ज्यादातर किताब की दुकानें हैं।

बेर सराय में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के सिलसिले में बड़ी संख्या में विभिन्न राज्यों के विद्यार्थी आकर रहते हैं। (वार्ता)

Exit mobile version