Business: थोक महंगाई में राहत, अगस्त में कुछ कम हुईं कीमतें, जानिये पूरी अपडेट

थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई इस वर्ष अगस्त में घटकर 12.41 पर आ गयी जबकि जुलाई 2022 में यह 13.93 प्रतिशत पर रही थी। जुलाई की तुलना में अगस्त में इसमें 0.46 प्रतिशत की कमी आयी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 September 2022, 3:40 PM IST

नयी दिल्ली: थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई इस वर्ष अगस्त में घटकर 12.41 प्रतिशत पर आ गयी जबकि जुलाई 2022 में यह 13.93 प्रतिशत पर रही थी।

जुलाई की तुलना में अगस्त में इसमें 0.46 प्रतिशत की कमी आयी है।आज जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार अगस्त में मिनरल तेल, खाद्य पदार्थ, कच्चा तेल एवं प्राकृतिक गैस, बेसिक धातु, रसायन एवं रसायन उत्पादा, बिजली, खाद्य उत्पादा आदि की कीमतों में पिछले वर्ष की तुलना में अधिक बढोतरी होने के कारण थोक महंगाई अधिक रही है।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने पीएम पर साधा निशाना, कहा- मोदी ने देश का बहुत बड़ा हिस्सा चीन को सौंप दिया

अगस्त में इसमें कुछ नरमी दिखने के बावजूद यह पिछले 17 महीने से दो अंकों में बनी हुयी है। जुलाई 2022 की तुलना में अगस्त में प्राथमिक वस्तुओं की थोक महंगाई 15.04 प्रतिशत से घटकर 14.93 प्रतिशत पर आ गयी।

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद में लिफ्ट गिरने से सात श्रमिकों की मौत, एक घायल

इसी तरह से ईंधन एवं पावर का सूचकांक भी 43.75 प्रतिशत घटकर 33.67 प्रतिशत पर आ गयी।विनिर्मित उत्पादों की कीमतों में जुलाई की तुलना में अगस्त में कुछ नरमी रही और यह 8.16 प्रतिशत की तुलना में गिरकर 7.51 प्रतिशत पर आ गयी।

अगस्त में हालांकि खाद्य सूचकांक में तेजी रही और यह जुलाई के 9.41 प्रतिशत की तुलना में अगस्त में बढ़कर 9.93 प्रतिशत पर पहुंच गयी।इस वर्ष में जून में थोक महंगाई 16.23 प्रतिशत पर रही थी।(वार्ता)

Published : 
  • 14 September 2022, 3:40 PM IST

No related posts found.