नई दिल्ली: देश के भगोड़े आर्थिक अपराधी एवं शराब कारोबारी विजय माल्या ने कहा है कि वह बैंकों का सौ फीसदी कर्ज चुकाने को तैयार है। उसने ट्वीट कर कहा है कि वह बैंकों का 100 प्रतिशत मूलधन सिर्फ कर्ज की रकम चुकाने को तैयार है लेकिन वह मूलधन का ब्याज देने के तैयार नही है।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी बोले- विजय माल्या और जेटली के बीच हुई थी डील
यह भी पढ़ें: जेटली: माल्या ब्रिटेन में न्यायिक प्रक्रिया के अधीन
माल्या ने बुधवार को ट्वीट करके कहा वह बैंकों से लिए गये ऋण का सौ फीसदी मूलधन लिए लौटाने के लिए तैयार हैं, लेकिन वह ब्याज नहीं चुका सकते हैं। उसने कहा राजनीतिज्ञ और मीडिया मुझे लगातार सार्वजिक क्षेत्र के बैंकों से पैसा लेकर भागने वाले अपराधी के रूप में पेश कर रहे हैं। यह पूरी तरह से झूठ है। मुझे नहीं पता कि कर्नाटक उच्च न्यायालय के समक्ष ऋण निपटारे के प्रस्ताव पर निष्पक्ष रूप से कार्यवाही क्यों नहीं की गई?