Site icon Hindi Dynamite News

सीनियर आईपीएस संजय अरोड़ा ने दिल्ली पुलिस आयुक्त का पदभार संभाला, जानिये उनके बारे में

संजय अरोड़ा ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के पुलिस आयुक्त का पदभार ग्रहण कर लिया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ प
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सीनियर आईपीएस संजय अरोड़ा ने दिल्ली पुलिस आयुक्त का पदभार संभाला, जानिये उनके बारे में

नई दिल्ली: भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के तमिलनाडु कैडर के अधिकारी संजय अरोड़ा ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के पुलिस आयुक्त का पदभार ग्रहण कर लिया।

संजय अरोड़ा 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, जिन्होंने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) का नेतृत्व करने के अलावा अति-विशिष्ट लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने वाले विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) के गठन समेत कई महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं।

यह भी पढ़ें: सीनियर आईपीएस अफसर संजय अरोड़ा दिल्ली पुलिस के चीफ नियुक्त, राकेश अस्थाना को एक्सटेंशन नहीं

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के शीर्ष पुलिस अधिकारी के पद से 1984 बैच के गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना के रविवार को सेवानिवृत्त होने के बाद आज 57 वर्षीय अरोड़ा ने कमान संभाली।

यह भी पढ़ें: नूपुर और परिवार को मिली जान से मारने की धमकी; पुलिस ने दी सुरक्षा

अस्थाना ने एक साल पहले दिल्ली पुलिस की कमान संभाली थी।

संजय अरोड़ा दिल्ली पुलिस आयुक्त के तौर पर सेवा देने वाले दूसरे गैर एजीएमयूटी (अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश) कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं, जबकि 1978 में दिल्ली पुलिस अधिनियम पारित होने के बाद से तीसरे हैं। (वार्ता)

Exit mobile version