जेवरात खरीदने का सही वक्त, सोना-चांदी की कीमतें गिरी, जाने.. दिल्ली में कितनी हुई कटौती

अगर आप गहने खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह समय आपके लिये सही साबित हो सकता है। सोने की कीमतों में पिछले 5 महीनों के निचले स्तर पर आ गई हैं। चांदी के भाव में भी गिरावट देखने को मिली है। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 July 2018, 1:41 PM IST

नई दिल्ली: यदि अगर आप भी सोना खरीदना चाहते हैं तो यह समय आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। पांच महीने के बाद सोने में लगातार बढ़ोत्तरी के बाद अब सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है।

भारी गिरावट के बाद दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 250 रुपये गिरकर 30800 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है। इसी तरह चांदी 620 रुपये गिरकर 39200 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है।

 

दिल्ली के सर्राफा कारोबारियों के अनुसार सोने-चांदी में गिरावट का मुख्य कारण ब्याज दरों में इजाफा होना है। 

सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि इस गिरावट के बाद से बाजार में खरीदारों की संख्या बढ़ सकती है, जिससे देश की आर्थिकी को फायदा मिलेगा। 

 

Published : 
  • 19 July 2018, 1:41 PM IST