Site icon Hindi Dynamite News

Ruchi Soya FPO: दिल्ली में बाबा रामदेव के शंखनाद के साथ रुचि सोया इंडस्ट्रीज का एफपीओ लॉंच, जानिये खास बातें

देश की राजधानी दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब में बाबा रामदेव के शंखनाद के साथ रुचि सोया (Ruchi Soya) के फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) की लॉन्चिंग हो गई है। इसके साथ ही आज से शेयर मार्केट में रूचि सोया का FPO चालू हो गया है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Ruchi Soya FPO: दिल्ली में बाबा रामदेव के शंखनाद के साथ रुचि सोया इंडस्ट्रीज का एफपीओ लॉंच, जानिये खास बातें

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब में बाबा रामदेव के शंखनाद के साथ बहुप्रतिक्षित रुचि सोया (Ruchi Soya) के फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) की विधिवत लॉन्चिंग हो गई है। इसके साथ ही पतंजलि के समर्थन वाली खाद्य तेल कंपनी रुचि सोया इंडस्ट्रीज का एफपीओ गुरुवार से शेयर मार्केट में चालू हो गया है। इसके लॉंचिंग के मौके पर बाबा रामदेव ने कहा कि हम स्वदेशी रुचि सोया और पतंजलि को ग्लोबल ब्रांड बनाएंगे। 

बता दें कि रुचि सोया कंपनी के 4,300 रुपये के इस FPO के खुलने से पहले ही उसे एंकर निवेशकों से बड़ा निवेश हासिल किया है। रुचि सोया ने बुधवार को लगभग 46 एंकर निवेशकों से 1,290 करोड़ रुये हासिल किए हैं। इसके लिए कंपनी ने 1.98 करोड़ इक्विटी शेयर एंकर निवेशकों को जारी किए हैं।

इस मौके पर बाबा रामदेव ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए इस पब्लिक ऑफर से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया। रुचि सोया के बारे में रामदेव ने कहा कि उन्होंने कुछ गलतियां की जिसके चलते दिवालिया हुए और अगर वो दिवालिया न होते तो ये रुचि कंपनी हमारे पास कैसे आती।

बाबा रामदेव ने इसे योग से हेल्थ देने के बाद, अब सामूहिक समृद्धि व आत्मनिर्भर भारत का अभियान बताया और कहा कि जब बाकी कंपनियों के प्रॉडक्ट ग्लोबल बन सकते हैं तो रुचि सोया और पतंजलि ग्लोबल प्रॉडक्ट क्यों नहीं बन सकते।

बाबा रामदेव ने कहा कि आज 22 मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट के साथ, हजारों कर्मयोगियों और कुशल कर्मियों और लाखों किसानों के साथ जुड़ा हुआ आंदोलन रुचि सोया पिछले 50 सालों से और पतंजलि पिछले 30 वर्षों से इस राष्ट्र की सेवा में समर्पित है। 

बाबा रामदेव ने कहा कि वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रकचर के साथ, कॉर्पोरेट गर्वनेंस के साथ, प्रोफेशनल मैनेजमेंट, पारदर्शिता औऱ जिम्मेदारी के साथ हमने देश को आगे लेकर जाना है, इन्ही लक्ष्यों को ध्यान में रखकर रुचि सोया का एफपीओ केवल एक प्राइस बैंड की घोषणा नहीं हैं। यह स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत की शुरूआत भी है। 

Exit mobile version