Site icon Hindi Dynamite News

Weather Alert: दिल्ली, यूपी समेत देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी, मौसम विभाग ने जारी किया लू का अलर्ट, रहें सावधान

देश भर के कई हिस्सों में इस बार समय से पहले ही गर्मी चरम पर पहुंच गयी है और तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक देश भर के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों में गर्मी का प्रचंड प्रकोप जारी रह सकता है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये मौसम को लेकर कुछ बड़े अपडेट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Weather Alert: दिल्ली, यूपी समेत देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी, मौसम विभाग ने जारी किया लू का अलर्ट, रहें सावधान

नई दिल्ली: देश भर के कई हिस्सों में इस बार समय से पहले ही गर्मी चरम पर पहुंच गयी है। इस साल मार्च के महीने में ही देश के अधिकतर हिस्सों में गर्मी का प्रचंड प्रकोप जारी रहा और तापमान रिकार्ड स्तर पर पहुंचकर 40 डिग्री के पार हो गया। 

मौसम विभाग की मानें, तो आने वाले दिनों में गर्मी का कहर जारी रह सकता है। अप्रैल के पहले सप्ताह में दिल्ली, यूपी समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में लू के कहर से जूझना पड़ सकता है। भीषण गर्मी के बीच फिलहाल बारिश की संभावना भी नहीं दिख रही है। ऐसे में लोगों को हीटवेव से बचने के उपाय आजमाने की सलाह दी जाती है। 

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली, यूपी समेत देश के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने बताया है कि शुक्रवार यानी आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम यूपी में 3 अप्रैल तक लू का भयानक कहर बरपने की आशंका है। इसमें दो से तीन दिन की बढ़ोतरी भी हो सकती है। 

मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि अप्रैल के पहले सप्ताह तक लू का कहर जारी रहेगा। अलर्ट भी जारी किया गया है। फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं।  कई जिलों में तेज लू चलने की जताई आशंका।

दिल्ली में 15 मार्च के बाद तापमान सामान्य से 5-10 डिग्री अधिक है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, हिमाचल में 19 से 27 मार्च तक तापमान सामान्य से 9-10 डिग्री ज्यादा रहा। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश व पूर्वी राजस्थान के अधिकांश शहरों में तापमान मार्च के अंत में 40 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ है।

Exit mobile version