Site icon Hindi Dynamite News

उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया शुरू, 18 तक किए जा सकेंगे नामांकन

राष्ट्रपति के साथ-साथ देश में उपराष्ट्रपति के निर्वाचन की प्रक्रिया भी आज से प्रारंभ हो गयी है। पूरी डिटेल्स पढ़िये इस खबर में..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया शुरू, 18 तक किए जा सकेंगे नामांकन

नई दिल्ली: केंद्रीय निर्वाचन आयोग आज उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिसूचना जारी करेगा। इसी के साथ ही उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनावी और नामांकन प्रक्रिया भी आज से ही शुरू होगी। उपराष्ट्रपति के लिए 18 जुलाई तक नामांकन किया जा सकता है। जबकि 5 अगस्त की शाम तक देश के नए उपराष्ट्रपति के नाम की घोषणा की जाएगी।

यह भी पढ़ें: 17 जुलाई से 11 अगस्त तक होगा संसद का मानसून सत्र

गौरतलब है कि राज्यसभा और लोकसभा के निर्वाचित और नामांकित सदस्य उपराष्ट्रपति का चुनाव करते हैं। उपराष्ट्रपति राज्यसभा का पदेन सभापति भी होता है। चुनाव आयोग के मुताबिक नामांकन भरने की अंतिम तिथि 18 जुलाई होगी और नामांकन की जांच 19 जुलाई को होगी। उपराष्ट्रपति चुनाव 5 अगस्त को होगा और मतगणना भी इसी दिन होगी।

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश की हिंसा से नाराज कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में बीजेपी सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया

18 जुलाई: उपराष्ट्रपति चुनाव में नामांकन की आखिरी तारीख

19 जुलाई: नामांकन की जांच

21 जुलाई: नामांकन की वापसी

5 अगस्त: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान

5 अगस्त: उपराष्ट्रपति चुनाव की मतगणना

Exit mobile version