Site icon Hindi Dynamite News

सड़क सुरक्षा, वाहन तकनीक पर तीन दिवसीय ‘मंथन’ 8 सितंबर से, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे उद्घाटन

भारत में सड़क सुरक्षा, वाहन तकनीक, वैकल्पिक एवं फ्यूचर मोबिलिटी जैसे अहम विषयों को लेकर बेंगलुरु में 8 सितंबर से तीन दिवसीय राष्ट्रीय कांफ्रेंस ‘मंथन’ का आयोजन किया जायेगा। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सड़क सुरक्षा, वाहन तकनीक पर तीन दिवसीय ‘मंथन’ 8 सितंबर से, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली: भारत में सड़क सुरक्षा, वाहन तकनीक, वैकल्पिक एवं फ्यूचर मोबिलिटी जैसे अहम विषयों को लेकर बेंगलुरु में 8 सितंबर से तीन दिवसीय राष्ट्रीय कांफ्रेंस ‘मंथन’ का आयोजन किया जायेगा। इस कांफ्रेंस और सार्वजनिक प्रदर्शनी का उद्घाटन केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा किया जायेगा। जिसमें केंद्र और राज्य सरकारों के कई मंत्री, विशेषज्ञ, वाहन निर्माता कंपनियां, इंफ्रा सेक्टर, स्टेक होल्डर्स, लॉजिस्टिक्स क्षेत्र की दिग्गज हस्तियां समेत आम जनता भी शिरकत करेगी।

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु में भारी बारिश, जगह-जगह जल भराव से जन जीवन अस्त व्यस्त 

इस तीन दिवसीय ‘मंथन’ कांप्रेंस का आयोजन केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है। इसका उद्देश्य सड़क, परिवहन एवं लॉजिस्टिक्स क्षेत्र से जुड़े तमाम अहम विषयों पर चर्चा करने के साथ इसके विकास और नई संभावनाओं की तलाश करना है। सड़क निर्माण व परविहन के क्षेत्र सुधार और नवाचार पर भी इसमें चर्चा की जायेगी और बेस्ट पॉलिसी को अपनाये जाने की संभावनाएं तलाशी जायेगी। इस ‘मंथन’ कांफ्रेंस की थीम ‘एक्शन टू आइडिया’ है। 

यह भी पढ़ें: बिजली सब्सिडी को लेकर दिल्ली सरकार की नई घोषणा से राजधानी के उपभोक्ता भ्रमित

 

‘मंथन’ में देश के तमाम उद्योगों, वाहन तकनीक के विकास व परिवहन को और तेज गति देने पर भी चर्चा होगी। सड़क सुरक्षा और वाहन तकनीक को और पुख्ता बनाये जाने के निर्णय लिये जाएंगे। इसके साथ ही भारत में मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क, वैकल्पिक ईंधन, विद्युत वाहन और इस क्षेत्र में डिजीटल इनवेस्टमेंट को बढ़ाये जाने के अवसर तलाशे जाएंगे। 

इस मौके पर परिवहन मंत्रालय द्वारा देश की जनता के लिये अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस ‘एम परिवहन’ मोबाइल ऐप्प को भी लांच किया जायेगा।

‘मंथन’ कांफ्रेस के साथ ही सरकार द्वारा ट्रांसपोर्ट डेवलपमेंट काउंसिल की 41वीं बैठक भी आयोजित की जायेगी, जिसमें सड़क परिवहन क्षेत्र की कई संस्थाएं और गणमान्य लोग शामिल होंगे। 

क्रेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ सड़क, परिवहन एवं नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री डा. वी. के. सिंह और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी ‘मंथन’ का उद्घाटन करेंगे।

Exit mobile version