Site icon Hindi Dynamite News

एनआईए ने आईएसआईएस के सक्रिय सदस्य को दिल्ली से किया गिरफ्तार, कर रहा था ये घिनौना काम

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के एक सक्रिय सदस्य को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। एनआईए के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
एनआईए ने आईएसआईएस के सक्रिय सदस्य को दिल्ली से किया गिरफ्तार, कर रहा था ये घिनौना काम

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के एक सक्रिय सदस्य को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। एनआईए के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: देश में खनन माफियाओं पर नकेल कसने के लिए बने टास्क फोर्स, जानिये पूरा मामला

एनआईए के अधिकारी के मुताबिक आईएसआईएस का यह सक्रिय सदस्य वैश्विक आतंकवादी संगठन के लिए धनराशि एकत्र करने का काम करता था।

यह भी पढ़ें: अमरावती हत्याकांड का एक और संदिग्थ एंगल आया सामने, जानिये अधिकारियों की यह आशंका

एनआईए के एक प्रवक्ता के मुताबिक मूल रूप से बिहार के पटना के रहने वाले मोहसीन अहमद को शनिवार को तलाशी दल ने उसके बटला हाउस स्थित आवास से गिरफ्तार किया था।

प्रवक्ता ने कहा कि एनआईए ने आरोपी के आवासीय परिसरों में तलाशी ली और बाद में उसे आईएसआईएस की ऑनलाइन और जमीनी गतिविधियों से संबंधित मामले में गिरफ्तार कर लिया। एनआईए ने 25 जून को स्वत: संज्ञान लेते हुए इस सिलसिले में मामला दर्ज किया था।

एनआईए प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अहमद आईएसआईएस का एक कट्टरपंथी और सक्रिय सदस्य है। उसे भारत के साथ-साथ विदेशों में सहानुभूति रखने वालों से आईएसआईएस के लिए धन एकत्र करने में शामिल होने के लिए गिरफ्तार किया गया है।’’

एनआईए इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।  (भाषा)

Exit mobile version