Site icon Hindi Dynamite News

आम आदमी पार्टी का दावा- सीबीआई की तरह ईडी ने भी सिसोदिया को दी क्लीन चिट

आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को कहा कि केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) की तरह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को क्लीन चिट दे दी ।‌ पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आम आदमी पार्टी का दावा- सीबीआई की तरह ईडी ने भी सिसोदिया को दी क्लीन चिट

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को कहा कि केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की तरह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को क्लीन चिट दे दी।‌‘

यह भी पढ़ें: विदेश मंत्री जयशंकर ने ब्रिटेन की नई पीएम लिज ट्रस को दी बधाई, जानिये क्या कहा

आप’ के मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक सौरभ भारद्वाज ने संवाददाता सम्मेलन में यहां कहा,“ कुछ सप्ताह पहले सीबीआई ने श्री सिसोदिया के घर 14 घंटे तक छापेमारी की । उसमें सीबीआई को कुछ भी नहीं मिला।

यह भी पढ़ें: दिल्ली सीएम केजरीवाल ने स्कूलों के लिए पीएम मोदी से की ये नई अपील

इसके अलावा छह घंटे तक पूछताछ की। जिसमें उपमुख्यमंत्री ने सभी सवालों के जवाब दिए। सीबीआई ने अपने ही अधिकारी के ऊपर श्री सिसोदिया को झूठा फंसाने के लिए दबाव बनाया।

कई मीडिया हाउस ने प्रकाशित किया कि शराब मामले की जांच से जुड़े सीबीआई के एक अधिकारी ने आत्महत्या की। उस अधिकारी ने आत्महत्या कर ली और सीबीआई ने मना कर दिया कि वह अधिकारी तो इस मामले में काम ही नहीं कर रहे थे‌।  (वार्ता)

Exit mobile version