दिल्ली में ट्रॉली बैग में मिला 9 साल की बच्ची का शव, क्षेत्र में मची सनसनी

दिल्ली में एक सनसनी फैलाने वाला मामला सामने आया है। एक ट्रॉली बैग में एक बच्ची का शव मिलने से हड़कंप मच गया। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 October 2018, 4:22 PM IST

नयी दिल्ली: यमुना बॉयोडाइवर्सिटी पार्क के नजदीक सड़क किनारे एक ट्रॉली बैग में एक बच्ची का शव बरामद किया गया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सुबह साढ़े सात बजे इसकी सूचना मिली और तिमारपुर थाना से एक टीम भेजी गई। शव को अरूणा आसफ अली अस्पताल ले जाया गया।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: जंगल में मिला युवती का निर्वस्त्र शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका 

 

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) नूपुर प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने जब लावारिस बैग को खोला तो उसने आठ या नौ साल की एक बच्ची का शव मिला। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पीड़िता की गर्दन पर दबाने का निशान देखा।

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर: हैवान ससुर ने बहू को बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने किया गिरफ्तार 

डीसीपी ने बताया कि पुलिस पीड़िता की पहचान के लिए लापता लड़कियों की सूची और अन्य जानकारियों का अध्ययन कर रही है। (भाषा)
 

Published : 
  • 28 October 2018, 4:22 PM IST

No related posts found.